Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानJaipur : रोबोटिक सर्जरी से किया गया सफल किडनी ट्रांसप्लांट

Jaipur : रोबोटिक सर्जरी से किया गया सफल किडनी ट्रांसप्लांट

Robotic kidney transplant Successfully: जयपुर शहर के सीके बिरला हॉस्पिटल में राजस्थान की पहली रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया है। बता दें, हॉस्पिटल के डायरेक्टर रीनल ट्रांसप्लांट डॉ. देवेंद्र शर्मा ने यह सफल ट्रांसप्लांट किया।

क्रोनिक किडनी डिजीज से ग्रस्त था मरीज    

जानकारी देते हुए डॉ. देवेंद्र ने बताया कि, 50 वर्षीय सुरेशचंद्र क्रोनिक किडनी डिजीज से ग्रस्त थे। काफी लंबे समय से उनकी डायलिसिस कराई जा रही थी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी, जो उनका अंतिम विकल्प था। परिवार के सदस्य ने उन्हें किडनी डोनेट की।

सफलतापूर्वक की गई रोबोटिक सर्जरी   

डॉ. देवेंद्र शर्मा और उनकी टीम ने इस सर्जरी में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया। डोनर से किडनी की लेप्रोस्कोपिक रिमूवल की गई और ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया रोबोटिक सर्जरी से की गई। ट्रांसप्लांट सर्जरी लगभग तीन घंटे चली। डोनर से ली गई किडनी एक स्पेशल पोर्ट से रेसिपिएंट के पेट में डाली गई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छोटे से चीरे के माध्यम से ऑपरेशन किया गया। जिससे मरीज को न केवल कम दर्द महसूस हुआ, बल्कि उनकी रिकवरी भी तेजी से हो पाई।

ये भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

Jaipur News: डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताए इस सर्जरी के फायदे   

डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इस सर्जरी के फायदे बताते हुए कहा कि, आमतौर पर किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीजों को 10 से 15 दिनों तक चलने-फिरने में कठिनाई होती है, लेकिन रोबोटिक सर्जरी की बदौलत मरीज अगले ही दिन बिस्तर पर बैठने में सक्षम थे और केवल दो दिनों में उन्होंने चलना-फिरना शुरू कर दिया।

रोबोटिक सर्जरी से न केवल चीरा छोटा होता है, बल्कि इससे रिकवरी का समय भी काफी कम हो जाता है। मरीजों को सर्जरी के बाद सामान्य दिनचर्या में लौटने में ज्यादा समय नहीं लगता और सर्जरी के दौरान होने वाला दर्द भी काफी हद तक कम हो जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें