Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकिसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा किसानों को...

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ

MP kisan credit card: किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदेश में 65 लाख 83 हजार 726 किसानों को कार्ड बनाकर जारी किए गए है। केन्द्रीय योजनाओं का प्रदेश में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।\

25 अक्टूबर से शुरू होगा सोयाबीन का उपार्जन 

जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, प्रदेश के 3 लाख 44 हजार किसानों ने सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। सोयाबीन की उपार्जन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य 4 हजार 892 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर सोयाबीन की खरीदी होगी। आगामी 22 नबंबर से मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) का एवं 2 दिसंबर से धान का उपार्जन होगा।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर वकील की जमकर की पिटाई, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर दिलाया जाएगा अल्पकालीन कृषि ऋण

बता दें, आगामी 22 नबंबर से मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) का एवं 2 दिसंबर से धान का उपार्जन होगा। राज्य सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण (3 लाख रूपये तक अधिकतम) उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें