Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारनवोदय विद्यालय में छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़, 7 छात्र निलंबित

नवोदय विद्यालय में छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़, 7 छात्र निलंबित

नवादाः बिहार के नवादा जिले में पकरीबरावां प्रखंड के रवार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल के प्राचार्य ने हंगामा में शामिल 7 छात्रों को शनिवार को निलंबित कर दिया है । जिसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई है। प्राचार्य तारकेश्वर नाथ शर्मा ने बताया कि मोबाइल रखने से मना करने के बाद आधा दर्जन से अधिक छात्र हंगामा पर उतारू थे । जिसको दर्जनों छात्र भी साथ दे रहे थे। बीती देर रात मोबाइल चला रहे छात्रों को ही मना किया गया पर वे आदेश नहीं मानकर हंगामा करने लगे । जिसके विरुद्ध चिन्हित कर 7 छात्रों को सस्पेंड कर स्कूल से निष्कासित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..आर्यन खान ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर की मौत, वकील ने बताया- हार्ट अटैक से गई जान

प्राचार्य दबे जुबान से स्वीकार किया कि जिला प्रशासन स्तर से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है । इसके पूर्व जब भी हंगामा हुआ निवर्तमान सदर एसडीओ अनु कुमार ने स्वयं पहुंच कर घटना को नियंत्रित किया । इस पर सूचना दिए जाने के बावजूद भी नवादा के सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती वहां नहीं पहुंचे ।कई मीडिया कर्मियों का श्री भारती ने फोन तक नहीं उठाया ,जो उन्हें इस घटना की जानकारी देना चाहते थे । नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) के हंगामे को जिला प्रशासन के प्रशासनिक विफलता का ही परिणाम बताया जा रहा है। प्राचार्य जब भी मदद मांगी ।जिला प्रशासन ने उचित सहायता नहीं प्रदान की।

इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में जमकर नारेबाजी भी की। वीडियो में मोबाइल इस्तेमाल करने के कारण प्राचार्य द्वारा 7 छात्रों को सस्पेंड करने की कार्रवाई से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया था.छात्रों के हंगामे व रोड़ेबाजी के कारण विद्यालय के खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक शिक्षक की स्कूटी को भी क्षति पहुंची है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस एवं विद्यालय प्रबंधन ने किसी तरह स्थिति संभाला.

घटना की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य तारकेश्वर नाथ शर्मा ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद नवमी एवं दसवीं के कुछ बच्चों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा जांच में कई छात्रों के पास मोबाइल पाए गए। इस बीच 7 छात्रों को सस्पेंड किया गया था। दर्जनों की संख्या में छात्र एकजुट होकर पहले विद्यालय के बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट कर विद्युत सप्लाई बाधित किया। फिर हंगामा कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। प्राचार्य एवं शिक्षकों के क्वार्टर को निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी की गई, जिसमें खिड़कियों के शीशे टूटे हैं। वहीं, एक स्टाफ के स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नवोदय विद्यालय में इस तरह की घटना से अन्य वर्गों के छात्र दहशत में जीने को मजबूर हैं । जिला प्रशासन किसी भी सख्त कार्रवाई से कतरा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें