Home अन्य करियर उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से वंचित छात्र इस दिन तक कर...

उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से वंचित छात्र इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

students

 

देहरादून: उच्च शिक्षण संस्थानों (Higher education institutions) में प्रवेश से वंचित छात्र अब 14 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को शीघ्र लागू करने तथा प्रवेश से वंचित छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश उपलब्ध कराने के संबंध में यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट, उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा बैठक में निजी शिक्षण संस्थानों से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

25 जुलाई थी तारीख

डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित शैक्षणिक सत्र के लिए एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव एवं एक दीक्षांत समारोह की नीति लागू की है। जिसके तहत छात्रों को प्रवेश के लिए 25 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था, लेकिन कतिपय कारणों से सैकड़ों छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि प्रवेश से वंचित छात्र अब 14 अगस्त तक किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय परिसर, संबद्ध निजी संस्थानों और सरकारी कॉलेजों में सीधे ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में संबंधित विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-सेवानिवृत्त सैनिक की जमीन पर कब्रिस्तान बनाकर कब्जा, विरोध करने पर चलाई गोली

मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थान संचालकों से पर्वतीय क्षेत्रों में एक-एक निजी शिक्षण संस्थान खोलने की अपील की गई है। निजी शिक्षण संस्थान खोलने पर राज्य सरकार उन्हें सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। जिस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जताई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version