प्रदेश हरियाणा

महिला कॉलेज की छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सामने रखी ये मांग

फतेहाबाद: श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय टोहाना की छात्राओं ने कॉलेज को सरकारी बनाने तथा अन्य समस्याओं के संदर्भ में मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना देकर नारेबाजी की। लगभग डेढ घंटा प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम डॉ. चिनार चहल ने प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि इस मामले में उनकी ओर से जांच जारी है। उच्चाधिकारियों को भी इस मामले बारे अवगत करवा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के बाहर पांच घंटे धरना देकर व रोड जाम कर दुर्गा कॉलेज को सरकारी कॉलेज बनाने व अन्य समस्याओं के बारे में मांग की थी। मौके पर पहुंची एसडीएम डॉ. चिनार चहल ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया था और सोमवार तक पेयजल व ट्रांसपोर्ट संबंधी समस्याएं समिति सदस्यों से बात करने के बाद उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया था। बताया जाता है कि सोमवार को पेयजल टैंक की साफ-सफाई के बाद उसमें पानी नहीं भरा गया था। इसके चलते मंगलवार को छात्राओं ने पेयजल सम्बंधी समस्या का समाधान ना होने तथा एक खराब बस की हालत में सुधार ना होने के चलते एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठक महाविद्यालय समिति के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने प्रशासन व कॉलेज समिति पर जमकर भड़ास निकाली।

यह भी पढ़ेंः-प्रवर्तन टीम ने बंजार मार्केट से ध्वस्त कीं 260 से अधिक...

उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा आश्वासन के बाद भी समिति ने कॉलेज में कोई सुधार नहीं करवाया जबकि समिति ने सुधार करने के लिए सोमवार तक का समय मांगा था। उन्होंने कहा कि समस्याओं का कोई समाधान ना किये जाने से उन्हें परेशानी हो रही है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि समिति को हटाकर इस कॉलेज को सरकार के अंडर तुरंत प्रभाव से कर देना चाहिए, ताकि छात्राएं सरकारी सुविधाओं के तहत अपनी पढ़ाई जारी रख सके। उन्होंने कहा कि संस्था का कॉलेज होने के कारण उन्हें भारी फीस देनी पड़ रही है जबकि सुविधाएं व अन्य लाभ नहीं मिल रहे हैं। छात्राओं ने प्रशासन पर भी अनदेखी करने के आरोप लगाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)