Lucknow IIT JEE Student Suicide: लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला है, जहां शनिवार की सुबह एक किशोर बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूद गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने शव को शिनाख्त करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक छात्र के मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच की जा रही है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि, युवक आठवें तल पर कैसे पहुंचा और आत्महत्या करने के लिए क्या प्रेरित हुआ।
छत पर मिले मोबाइल से हो सकी शिनाख्त
बता दें, मृतक छात्र की शिनाख्त बिल्डिंग पर पड़े उसके मोबाइल से हुई। इसके साथ ही वहां किताबों से भरा बैग भी पढ़ा हुआ था जिसके आधार पर पुलिस को मृतक के बारे में जानकारी मिली। हालांकि, पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी और महाराष्ट्र समेत देश के पांच राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी
IIT-JEE छात्र की तैयारी कर रहा था
किशोर चरण होटल के सामने स्थित कॉमर्स हाउस बिल्डिंग, जो कि बंद रहती है, की फायर सर्विस सीढ़ियों से आठवें तल पर गया और वहां से कूद गया। मृतक के बैग से मिले मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों से संपर्क करने पर उसकी पहचान 17 वर्षीय जानकीपुरम निवासी आदित्य के रूप में की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, युवक आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। हालांकि, उसने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर जांच की जा रही है।