नई दिल्लीः इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी।
ये भी पढ़ें..Ind vs Eng 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार का तिलिस्म तोड़ने उतरेगा भारत
बता दें कि तेज गेंदबाज ब्रॉड को दाएं पिंडली में चोट लगी है जिसके कारण वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका बुधवार को लंदन में एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें टियर सामने आया है।
तेज गेंदबाज साकिब महमूद टीम में शामिल
35 वर्षीय गेंदबाज ब्रॉड 149 टेस्ट मैचों में 524 विकेट लिए हैं उन्हें मंगलवार को लॉर्ड्स में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। हालांकि इंग्लैंड ने ब्रॉड के कवर के रूप में पहले ही तेज गेंदबाज साकिब महमूद को बुला लिया है। ब्रॉड के अलावा जेम्स एंडरसन की उपलब्धता पर भी संशय है। पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एंडरसन ने बुधवार की सुबह थाई स्ट्रेन के कारण ट्रेनिंग सीजन मिस किया था।
इंग्लैंड के कई खिलाड़ी हैं चोटिल
इंग्लैंड की टीम में पहले से ही बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजी नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा क्रिस वोक्स भी अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं और ओली स्टोन भी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें..लौटने लगे हैं भारतीय हॉकी के पुराने दिन ?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)