उत्तराखंड Featured टॉप न्यूज़

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, उत्तरकाशी से देहरादून तक कांपी धरती

earthquake-min
earthquake

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग सिहर उठे। रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग अपने घरों पर थे। अचानक 8: 33 बजे भूकंप आने से लोग घबराकर घरों से बहार निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्‍टर रही। हालांकि कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्‍तराखंड के चिन्‍यालीसौंड से 35 किमी दूर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..दुष्कर्म के झूठे केस से आहत होकर दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सभी तहसीलों से नुकसान की सूचना जुटाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक कहीं से जानमाल के क्षति होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सभी तहसीलों से सूचना जुटाई जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और टिहरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी टिहरी में सुबह 8:33 बजे भूकंप के झटके आने की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। यह झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित डुंडा भटवाड़ी बड़कोट नौगांव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)