Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी के सख्त निर्देश, हर जरूरतमंद को मिले रेमडेसिविर, कालाबाजारी बर्दाश्त...

सीएम योगी के सख्त निर्देश, हर जरूरतमंद को मिले रेमडेसिविर, कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिये हैं कि सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे कमजोर वर्ग के लोगों और हर जरुरतमंदों को ‘रेमडेसिविर‘ उपलब्ध कराई जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में ‘रेमडेसिविर‘ की बड़ी खेप भेजी गई है। संसाधनों में कोई कमी नहीं है, अस्पताल प्रबंधन पूरी तन्मयता से इलाज करें। लापरवाही किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज करा रहे कमजोर वर्ग और हर जरुरतमंदों को ‘रेमडेसिविर‘ तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करायी जाय।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सभी जनपदों में ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाओं की सुचारु आपूर्ति बनी रहे और यह सुनिश्चित किया जाए कि इनकी कालाबाजारी न होने पाए। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को समय से मेडिकल किट हर हाल में उपलब्ध करायी जाए।

यह भी पढ़ेंःबांदा जेल में मुख्तार अंसारी समेत 28 बंदी हुए कोरोना संक्रमित

मेडिकल किट में न्यूनतम सात दिन की समस्त निर्धारित दवाएं होनी चाहिए और उनसे निरन्तर व नियमित संवाद स्थापित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘रेमडेसिविर‘ या ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए या गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाये।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें