Home उत्तर प्रदेश UP: बारावफात जुलूस के दौरान पथराव, छह गिरफ्तार, इलाके में तनाव का...

UP: बारावफात जुलूस के दौरान पथराव, छह गिरफ्तार, इलाके में तनाव का माहौल

 

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया में गुरुवार को बारावफात के जुलूस के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित भाषण बजाने को लेकर हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच हुए विवाद के बाद में पथराव हो गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले को लेकर तनाव है। पुलिस ने पथराव कर रहे आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में दो प्लाटून पीएसी और जिले के सभी थानों की फोर्स तैनात की गई है। एसपी धवल जयसवाल थाने पर कैंप किये हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

मोटे अक्षरों में लिखा 15 मिनट याद आया

पडरौना रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास नौका टोला से एक ट्रॉली पर जुलूस निकाला गया। इसमें एक नाबालिग युवक ट्रॉली पर हाथ में तख्ती लेकर बैठा था, जिस पर मोटे अक्षरों में लिखा था ’15 मिनट याद आया’। उसी ट्रॉली में लगे डीजे साउंड से हैदराबाद के विवादास्पद मुस्लिम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा पहले दिए गए नफरत भरे भाषण का ऑडियो भी चलाया जा रहा था। जुलूस जब नेशनल हाईवे चौराहे से लौटकर गोला बाजार पहुंचा तो ऑडियो बजाने को लेकर कुछ हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद जुलूस में शामिल युवक दौड़ते और नारेबाजी करते हुए राम जानकी मठ मंदिर के पास नर्वदेश्वर प्रसाद नामक व्यक्ति के घर पहुंचे और पथराव कर दिया। इससे उनकी एस्बेस्टस की छत टूट गयी। घर के अंदर ईंटें बिखरी हुई मिलीं। इस घटना को लेकर पूरे शहर में तनाव फैल गया। इन सभी घटनाओं का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और किसी तरह मामले को संभाला। साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन उपद्रवी युवकों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Mathura train accident: हाथ में मोबाइल, थ्रोटल पर बैग.. CCTV में कैद हुई लापरवाही

एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में चिह्नित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शहर में कोई तनावपूर्ण स्थिति नहीं है। उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version