Home उत्तर प्रदेश Mathura train accident: हाथ में मोबाइल, थ्रोटल पर बैग.. CCTV में कैद...

Mathura train accident: हाथ में मोबाइल, थ्रोटल पर बैग.. CCTV में कैद हुई लापरवाही

मथुराः मंगलवार देर रात मथुरा जंक्शन पर एक बड़ा हादसा (Mathura train accident) टल गया। दिल्ली के शकूर बस्ती से आई ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन पर प्लेटफाॅर्म पर चढ़ गई और पोल से टकराकर रुक गई थी। गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मामले के कारणों को जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच हुई।

गुरुवार को इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोकोपायलट की लापरवाही दिख रही है। इस वीडियो में दिख रहा कि लोकोपायलट अपने मोबाइल पर वीडियो काॅल करते हुए लापरवाहीपूर्वक अपने कंधे से बैग उतारकर कंट्रोल पैनल पर रख देता है और एक्सीलेटर दबा देता है। इससे ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ जाती है और ट्रेन का इंजन प्लेटफाॅर्म पर चढ़ (Mathura train accident) जाता है।

ये भी पढ़ें..Moradabad: घर की छत पर लहराया पाकिस्तान का झंडा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

अधिकारियों ने घटना के संबंध में जानकारी दी कि दिल्ली की शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंच गई थी। यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद उसे शकूर बस्ती वापस जाने के लिए प्लेटफार्म पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की रफ्तार अचानक बढ़ गई। उसने ऐडिंग पाइंट तोड़ दिया और प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चढ़ गई।

लोकोपायलट समेत 5 कर्मचारी निलंबित

बता दें कि प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर लोकोपायलट समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बैग रखने वाला लाइटिंग स्टाफ सचिन हल्के नशे में था। उनके खून का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि नशा किस स्तर का और कितना था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version