Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसStock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 60 हजार तो निफ्टी...

Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 60 हजार तो निफ्टी 18000 के पार

stock markets

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज एक बार फिर जोरदार तेजी के साथ नए सप्ताह के पहले दिन के कारोबार की शुरुआत की है। आज तेजी से खुलने के साथ ही घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) ने शुरुआती मिनट में कुछ गिरावट का भी सामना किया, लेकिन इस मामूली गिरावट के बाद जब बाजार ने रफ्तार पकड़ी, तो देखते ही देखते उसने लगभग 2 प्रतिशत से भी अधिक का छलांग लगा लिया। आज खरीदारी के सपोर्ट से आई तेजी के कारण सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के स्तर को और निफ्टी 18 हजार के स्तर को पार करने में सफल रहा है।

ये भी पढ़ें..देबीना बनर्जी के घर आयी नन्हीं परी, गुरमीत चौधरी ने शेयर किया क्यूट वीडियो

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 487.84 अंक की मजबूती के साथ 59,764.13 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के पहले मिनट में ही बाजार में पहले लिवाली का सपोर्ट और उसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बना, जिसके कारण सेंसेक्स पहले तो उछल कर 60,087.28 अंक तक पहुंचा और फिर अगले ही मिनट में गिरकर 59,760.22 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद अगले दो मिनट में ही बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई और सेंसेक्स तेजी के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बीच-बीच में मामूली मुनाफावसूली के चक्कर में शेयर बाजार में हल्की बिकवाली भी होती रही, जिससे इस सूचकांक को हल्का झटका भी लगता रहा, लेकिन लिवाली का जोर इतना ज्यादा था कि मामूली बिकवाली के बावजूद सेंसेक्स तेजी से नई ऊंचाई की ओर चढ़ता गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,534.50 अंक की मजबूती के साथ 60,811.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 138.65 अंक की मजबूती के साथ 17,809.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी में भी शुरुआती मिनट में एक बार बिकवाली का दबाव बना, जिससे ये सूचकांक 17,791.40 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इस शुरुआती दबाव के बाद शेयर बाजार पर पूरी तरह से तेजड़ियों का कब्जा हो गया, जिसके कारण निफ्टी ने भी तेजी की सरपट चाल पकड़ ली और तेजी से ऊपर चढ़ने लगा।

चौतरफा खरीदारी के बीच शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसके कारण निफ्टी को भी हल्का झटका लगता रहा। हालांकि इस बिकवाली की तुलना में लिवाली का दबाव ज्यादा होने के कारण ये सूचकांक लगातार तेजी के रास्ते पर बढ़ता गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 404.20 अंक की मजबूती के साथ 18,074.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेशन में भी भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 261.15 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़ कर 59,537.84 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 45 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,726.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 708.18 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,276.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 205.70 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की छलांग लगा कर 17,670.45 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें