Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनशीले पदार्थों के सौदागरों पर STF का शिकंजा, 300 ग्राम हेरोइन के...

नशीले पदार्थों के सौदागरों पर STF का शिकंजा, 300 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

smuggler arrested

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को शनिवार के दिन अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो युवकों को 300 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 30 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों अजमम खान निवासी अवध इन्क्लेव सीतापुर बाईपास दुबग्गा लखनऊ व अजय कुमार गुप्ता निवासी सहादतगंज के रानी कटना चौपटिया लखनऊ को शनिवार की रात 10 बजकर 58 मिनट में सहादतगंज के रानी कटरा के पास चारोधाम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय इनके पास से 300 ग्राम हेरोइन, दो मोटर साइकिल भी बरामद की गईं।

यूपी एसटीएफ की मिली थी जिम्मेदारी

एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। गिरोह का पर्दाफाश के लिए एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था। इसी दौरान यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र सहादतगंज में अजय गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) की तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंच कर चारोधाम मन्दिर रानी कटरा, सहादतगंज से उपरोक्त दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय खेमे की वरिष्ठ नेता मोना सुस्तानी भाजपा में शामिल

बाराबंकी से आता था कच्चा माल

अभियुक्त अजय गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि मैं बाराबंकी निवासी पप्पू से कच्चा माल मंगाता था, पप्पू डीएवी कालेज के पास आता था और वही पर मुझे कच्चा माल देता था, जिसे मैं अपने घर पर हेरोइन के रूप में तैयार करता था। क्रूड से हेरोइन तैयार करने का तरीका भी पप्पू ने ही सिखाया था। अजमम के माध्यम से ही लखनऊ और आस-पास के जनपदों में हेरोइन की सप्लाई कराता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सहादतगंज, लखनऊ में मुअसं 47/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें