सोनीपत: एसटीएफ हरियाणा की बहादुरगढ़ यूनिट ने पिछले आठ साल से दहशत करा पर्याय बना कुख्यात नीरज उर्फ चौटाला को उसके तीन के साथ गिरफ्तारद किया शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, नौ कारतूस, मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है।
स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी सुमित कुमार एवं उप-पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कीन्हा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रही एसटीएफ बहादुरगढ़ के प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पर सोनीपत के बड़ी क्षेत्र में मौजूद थी। टीम के पास मोस्ट वांटेड नीरज उर्फ चौटाला गांव कामी, जिला सोनीपत के बारे में सूचना मिली थी।
टीम ने पानीपत की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की थी लेकिन मारुति स्विफ्ट कार के चालक ने नाके को तोड़ते हुए पुलिस कर्मियों को गाड़ी से रौंदने का प्रयास किया और गाड़ी को तेज गति से ले भागा। पुलिस टीम ने पीछे छलांग लगाकर खुद को बचाया और अपनी सरकारी गाड़ी से स्विफ्ट गाड़ी का तेजी से पीछा कर गन्नौर पुल के नीचे उनको घेर लिया। अचानक से चार नौजवान लड़के स्विफ्ट से उतरे और भागने लगे लेकिन हाथापाई और जद्दोजहद के बाद एसटीएफ़ ने चारों को काबू कर लिया।
इंस्पेक्टर विवेक मलिक के अनुसार गिरफ्तार किए गए नीरज उर्फ चौटाला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उस पर हरियाणा पुलिस की तरफ से कुल 55 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है। नीरज चौटाला ने 18 जनवरी 2019 को पानीपत में 21 साल के नौजवान नितिन पुत्र हरमिन्दर को घर के बाहर बुलाकर गोलियां मारकर जघन्य हत्या कर दी थी। अपने कुछ दोस्तों की नितिन के साथ लड़ाई-झगड़े के चलते उसने यह वारदात अंजाम दी थी और फरार हो गया था।
पानीपत पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका था। तभी उस पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। एक सितम्बर 2018 को आरोपी नीरज चौटाला ने दादरी क्षेत्र के गांव सरुपगढ़ स्थित एक शराब के ठेके पर भी अंधाधुंध फायरिंग करके ढिलु उर्फ बजरंग नाम के व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था जबकि कई अन्य भी उस घटना में गोलियां लगने से जख्मी हुए थे।
जघन्य हत्याओं की उपरोक्त घटनाओं के अलावा नीरज चौटाला पर दिसम्बर 2019 में समालखा के एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने समेत, अलग-अलग जिलों में हत्या के प्रयास, लूटपाट, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट जैसे करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। रोहतक पुलिस द्वारा भी आरोपी पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।
एसटीफ ने आरोपी नीरज उर्फ चौटाला के साथ साथ योगेश उर्फ कृष्ण निवासी राठधना सोनीपत (स्विफ्ट गाड़ी चालक), रवि निवासी गांव राठधना सोनीपत। राहुल निवासी गांव नाहरी सोनीपत। नीरज उर्फ चौटाला के अलावा शेष आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड जांचा जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…