spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबंगालभारी मात्रा में नशीले सिरप के साथ STF ने 5 को दबोचा,...

भारी मात्रा में नशीले सिरप के साथ STF ने 5 को दबोचा, दो ट्रक व गोली भी बरामद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पांच तस्करों को बड़ी मात्रा में मादक सिरप फेंसिडिल के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक 10 पहिया ट्रक, एक छह पहिया ट्रक, एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल और 85 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है।

एसटीएफ एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने रविवार दोपहर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात बारानगर थाना क्षेत्र के प्रगति मैदान के सामने दोनों ट्रकों और बुलेट सवार लोगों को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उसमें से छह हजार फेंसिडिल बरामद हुए। इसमें से 10 पहिया ट्रक उत्तर प्रदेश नंबर के हैं जबकि छह पहिया ट्रक पश्चिम बंगाल के पते पर पंजीकृत हैं। जो एक गोली बरामद हुई है वह भी पश्चिम बंगाल की है।

यह भी पढ़ें-महबूबा मुफ्ती का बड़ा ऐलान, कहा- तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगी जब तक…

गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की पहचान कोलकाता के काशीपुर निवासी संजय धर (40), उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी सुबोध कुमार (32), नदिया के कृष्णगंज निवासी समर्थ सरकार (33) के रूप में हुई है। नादिया। वर्ष के शुभोजीत विश्वास और काशीपुर निवासी मनीष गोंड (24) शामिल हैं। इन सभी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें फेंसिडिल कहां से मिला और कहां ले जा रहे थे। शुरू में उन्होंने बताया है कि वे इसे सीमा पार बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें