Shimla News : भीम आर्मी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रवि कुमार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद भीम आर्मी के राज्य सचिव ने इस सम्बंध में शिमला के ढली थाने में शिकायत की है। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए FIR दर्ज की और मामले की जांच में जुट गई।
फेसबुक लाइव में कही ये बात
भीम आर्मी के राज्य सचिव लच्छी राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, बीते 22 सितंबर को जितेंद्र नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार को जान से मारने की धमकी दी है। जितेंद्र ने फेसबुक पर लाइव वीडियो में कहा है कि, भीम आर्मी के अध्यक्ष को बोरे में डालकर पीटा जाएगा। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपित ने रवि कुमार पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और जानबूझकर सार्वजनिक रूप से उन्हें बदनाम भी किया। जिससे उनकी और अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: तीसरे चरण में दिख रहा गजब का उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
Shimla News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि, शिकायत के आधार पर धारा 3(1)(आर), 3(1)(यू), 3(2) (वीए) एससी एंड एसटी एक्ट व 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।