Featured करियर

राज्य सरकार का बड़ा कदम, मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगी स्नातकोत्तर की सीटें

कोलकाताः राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर स्तर की सीटें बढ़ाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। इसके लिए शुक्रवार को बैठक की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक तौर पर 17 मेडिकल कॉलेजों में 650 सीटें बढ़ाई जाएंगी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया गया है कि 25 फरवरी को इस मामले को लेकर बैठक की जाएगी।

जिसमें केंद्रीय अनुमोदन प्राप्त सभी संकायों के अंतर्गत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर स्तर की सीटें बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए किस प्रकार की तकनीक एवं बायोमेडिकल सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी, इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार किया जायेगा।

इस संबंध मे स्वास्थ्य भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पहले चरण में डायमंड हार्बर, रामपुरहाट, पुरुलिया, रायगंज एवं कूचबिहार के कॉलेजों में स्नातकोत्तर स्तर की पाठ्यक्रम चालू करने के बारे में विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-आरटीई अधिनियम में बदलाव वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र व दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार उच्च स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति करने पर विचार कर रही है। ताकि स्वास्थ्य सेवा को और भी बेहतर किया जा सके। इसके साथ ही सागर दत्त अस्पताल, मालदा, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेजों में भी स्नातकोत्तर स्तर की सीटें बढ़ाई जाएंगी। कोलकाता मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज, आर.जी. कर, एन.आर.एस. के साथ-साथ मेदिनीपुर, बांकुड़ा, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेजों में भी स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई के लिए नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)