Home देश राज्य सरकार गेहूं से अधिक कीमत पर मोटा अनाज खरीदेगी, गुजरात कैबिनेट...

राज्य सरकार गेहूं से अधिक कीमत पर मोटा अनाज खरीदेगी, गुजरात कैबिनेट का फैसला

अहमदाबाद: गुजरात के किसानों को इस बार मोटे अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बुधवार को गांधीनगर में सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस संबंध में बताया कि कैबिनेट बैठक के निर्णय के बाद अब रबी विपणन सीजन 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं के साथ बाजरा, ज्वार और रागी की खरीद की जाएगी। मोटे अनाज का भाव गेहूं के भाव से ज्यादा दिया जाएगा। सरकार 2 लाख टन गेहूं, 50 हजार टन बाजरा, 4 हजार टन ज्वार (हाइब्रिड) और 4 हजार टन ज्वार (मालदंडी) और एक हजार टन रागी खरीदेगी।

मंत्री पटेल ने बताया कि किसानों के आधार कार्ड के साथ-साथ बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण से इसकी खरीद की जाएगी. इसके लिए किसानों को कृषक उपार्जन (एफपीपी) पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। किसान एक मार्च से 31 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। एक अप्रैल से 15 जून तक प्रदेश के 237 केन्द्रों-गोदामों पर समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि भारत सहित पूरी दुनिया में वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-होली और शब-ए-बारात पर एक्शन में प्रशासन, अराजक तत्वों को लेकर बनाए ये रणनीति

यह कीमत होगी

गेहूं- 2125 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2350 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) 2970 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (मालदंडी) 2990 रुपये प्रति क्विंटल, रागी 3578 रुपये प्रति क्विंटल. इस वर्ष 2 लाख टन गेहूं, 50 हजार टन बाजरा, 4000 टन ज्वार (हाइब्रिड) और ज्वार (मालदंडी) तथा 1000 टन रागी का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version