Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशयुवा उद्यमियों के लिए वरदार साबित हुए स्टैंडअप योजना

युवा उद्यमियों के लिए वरदार साबित हुए स्टैंडअप योजना

भिवानीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अप्रैल 2016 को शुरू की गई स्टैंडअप योजना युवा उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत महिलाओं, अनुसूचित जाति व जनजाति के उन उद्यमियों को सरकार द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जो अपना नया व्यापार स्थापित करना चाहते हैं या पुराने व्यापार में बढ़ोत्तरी करना चाहते हैं।

इस योजना का भिवानी के युवा उद्यमियों में भी व्यापक असर दिखाई दिया। भिवानी के उद्यमी सोनू व अर्पण ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद न केवल खुद का रोजगार स्थापित किया, बल्कि अपने उद्यमों के माध्यम से दर्जनों लोगों के घरों में भी चूल्हा जलाने में सहयोग दिया।

स्टैंडअप योजना के लाभार्थी अर्पण ग्रजुएशन करने के बाद नौकरी चाही तो उन्हे इसी बीच स्वयं के रोजगार करने की भी संभावनाएं नजर आई, क्योंकि उसी दौरान स्टैंडअप योजना को उद्यमियों को दस लाख से लेकर एक करोड़ रूपये तक का लोन मिल रहा था। तब अर्पण ने रैडीमेड कपड़े बनाने के लिए ऋण लिया तथा सिलाई मशीनें लगाकर कपड़े की सिलाई, पैकेजिंग कर विभिन्न शोरूमों में अपना मार्का लगाकर बेचने लगे।

समय ने करवट बदली, अब अर्पण के बाद 25 के लगभग कर्मचारी है। जो प्रतिमाह 20 से 25 हजार रूपये कमा रहे है। वही अर्पण भी सभी प्रकार के खर्चे निकालकर एक लाख रूपये के लगभग प्रतिमाह कमा रहा है। अर्पण ने बताया कि स्टैंडअप योजना ने उसे उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। वही अर्पण के पास कार्य कर रहे बिहार के दीपक व लक्ष्मणदास ने बताया कि अर्पण भाई से जुड़कर उन्हे सिलाई का कार्य मिला तथा अब वे 22 से 25 हजार रूपये प्रतिमाह कमा पा रहे हैं। जिससे उनका गुजर-बसर बेहतर हो रहा है तथा वे आत्मनिर्भर बने हैं।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाली टीम को CRPF ने…

वहीं भिवानी निवासी सोनू ने 18 लाख रूपये का लोन लेकर इस योजना के तहत प्लास्टिक के दानों की फैक्ट्री लगाई, जहां आज 12 से 15 कामगार कार्य कर रहे हैं तथा सोनू भी बेहतर आय यहां से कमा रहे है। सोनू का कहना है कि इस योजना ने उन्हे आत्मनिर्भर बनाया है। हालांकि कोरोना काल में उन्हे कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, परन्तु अब इस कार्य से वे अच्छा खासा लाभ कमा रहे है तथा अन्य लोगों को भी रोजगार दे पा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें