Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले बांदकपुर में स्थित जागेश्वरनाथ मंदिर में आज सोमवार को पूजा करने के लिये उमडी भक्तों की भारी भीड में भगदड मचने से पांच महिलायें घायल हो गयीं। जिन्हे एम्बूलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है जिनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जागेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़
बता दें कि, देवजागेश्वरनाथ बुंदेलखंड का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र है जहां विशाल स्वंय भू शिवलिंग स्थापित है। प्रतिवर्ष यहां पर देश भर से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। आज बसंत पंचमी के अवसर पर दो तीन पूर्व से ही भारी तादाद में भक्त मां नर्मदा का जल लेकर कांवढ यात्रा के माध्यम से पहुंचे तो पूजनार्चन के लिये पहुंचे थे। भक्तों की भारी भीड को देखते हुये प्रशासन एवं पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।
भगदड़ में 5 महिलाएं घायल
प्रातः घटना उस समय घटी जब भक्तों की भारी भीड गेट पर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थी। उसी समय भीड का दबाव पडते ही गेट अचानक खुल गया। जिससे मची भगदड में पांच महिलायें घायल हो गयी, जिन्हे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: Dhaar : बसंत पंचमी पर भोजशाला में श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Madhya Pradesh News : घायलों को कराया गया भर्ती
हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने स्वंय स्थिति को नियंत्रित करने में आगे आकर पहल की और भीड के दबाव को नियंत्रित कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि, कांवड यात्रियों के लिये जो दुसरा गेट खोला गया था उसमें कुछ यात्री अचानक प्रवेश कर गये जिसके कारण चेनल गेट पर दबाब पडा और भगदड मच गयी। मैने सिविल सर्जन से बात की है सभी घायलों का ईलाज चल रहा है सभी बातचीत कर रहीं हैं। फिलहाल दर्शन पूजनार्चन का क्रम शांति पूर्ण तरीके चल रहा है किसी प्रकार कोई दिक्कत नहीं हैं।