Sunday, February 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमUjjain : छोटे से विवाद में पिता ने की पुत्र की गोली...

Ujjain : छोटे से विवाद में पिता ने की पुत्र की गोली मारकर हत्या

Ujjain : माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम सुचाई में एक पिता ने 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारकर अपने बेटे की हत्या कर दी। मृतक के सिर में एक गोली और सीने पर लगी मिली। मृतक पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय का पोता और वर्तमान घट्टिया विधायक सतीश मालवीय का भतीजा है।

Ujjain : जमीन और दुकान को लेकर था विवाद

एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सोमवार को माकड़ोन तहसील के ग्राम सुचाई निवासी मंगल मालवीय का अपने बेटे अरविंद मालवीय उम्र 30 वर्ष से जमीन और किराना दुकान के पैसों को लेकर विवाद हो गया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को विवाद उस समय हुआ जब मंगल मालवीय ने किराना दुकान की गुल्लक से रेशम निकाला। विवाद के चलते मंगल इतना गुस्से में आ गया कि उसने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से अरविंद पर दो गोली चला दी।

इलाज के दौरान युवक की मौत

अरविंद को एक गोली सिर में और दूसरी सीने पर लगी। घटना की जानकारी उसकी पत्नी ने अपने पिता को दी। अरविंद के ससुर मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। अरविंद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उज्जैन रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। उनका एक बेटा है। एएसपी शुक्ला के अनुसार उनका घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय से कोई लेना-देना नहीं है। उनके अनुसार मंगल का सतीश मालवीय से विवाद था, इसलिए उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत बंद कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः-Dhaar : बसंत पंचमी पर भोजशाला में श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मंगल मालवीय विधायक सतीश मालवीय से बड़े हैं। शुक्ला ने बताया कि मंगल मालवीय के दो बेटे हैं। बड़ा अरविंद और छोटा रविंद्र है। मंगल मालवीय और उनके परिवार के पास सिर्फ सात बीघा जमीन है। सुनवानी गोपाल में भी उनकी जमीन है, जिसे लेकर मंगल मालवीय और उनके बेटे के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें