दुनिया

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के घरों से सैकड़ों कीमती कलाकृतियां उठा ले गए प्रदर्शनकारी

Sri Lanka Crisis

कोलंबोः श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घरों पर कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारी सैकड़ों कलाकृतियां उठा ले गए। इन घरों को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त कराए जाने के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया है। श्रीलंका में आर्थिक एवं राजनीतिक संकट से परेशान आंदोलनकारियों ने पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास सहित कई सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया था। हाल ही में रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद राष्ट्रपति भवन एवं प्रधानमंत्री आवास सहित सरकारी कार्यालयों को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

ये भी पढ़ें..ED Raid Bengal : ममता के मंत्री हुए गिरफ्तार, करीबी Arpita Mukherjee के घर मिला नोटों का अंबार

शनिवार को कोलंबो पुलिस ने बताया कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा इन परिसरों पर कब्जा किए जाने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka Crisis)के राष्ट्रपति भवन और टेंपल ट्रीज स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास से पुरानी और प्राचीन मूल्य की वस्तुओं सहित सैकड़ों मूल्यवान कलाकृतियां गायब हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किए गए हैं।

इस बीच, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों के शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के अधिकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन वह राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री के निजी आवास जैसे किसी अन्य सरकारी भवन पर कब्जा नहीं करने देंगे। उन्होंने श्रीलंका के सशस्त्र बलों और पुलिस को सार्वजनिक सुविधाओं पर धावा बोलने और संसद को बाधित करने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)