Sports IPL 2024 Featured

PBKS vs SRH Playing XI: हैदराबाद-पंजाब के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत, इन खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे कप्तान ?

blog_image_6614f6825f920

PBKS vs SRH Playing XI, IPL 2024 : चंडीगढ़ः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मैच नंबर 23 में आज यानी मंगलवार को पंजाब किंग्स मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 21 आमने-सामने हुए हैं। इन 21 मैचों में से हैदराबाद ने 14 जबकि पंजाब ने 7 मैच जीते हैं। यानी पंजाब किग्स पर सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहा।

सीजन में अब तक पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का सफर लगभग एक जैसा रहा है। चार मैचों में दो जीत के साथ हैदराबाद पांचवें और पंजाब छठे स्थान पर है। इस साल ये इन टीमों का पहला मैच है। आज के मैच की बात करें तो ये बेहद अहम होने वाला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कप्तान किस प्लेइंग इलेवन पर दांव लगाएंगे। यह मैच पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः CSK vs KKR highlights: धोनी की येलो आर्मी चेन्नई ने रोका केकेआर का विजयरथ, 'सर' जडेजा ने बनाया खास रिकॉर्ड

मयंक अग्रवाल की हो सकती है वापसी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मयंक अग्रवाल की आज वापसी हो सकती है। मयंक ने पिछले मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि, अब जब वह मैदान में उतर चुके हैं और प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं तो उनकी वापसी संभव है। अगर वह वापस आते हैं तो नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। लेकिन सवाल ये है कि वापसी के बाद मयंक कहां खेलेंगे। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा द्वारा ओपनिंग करते हुए खेली गई विस्फोटक पारी के बाद कप्तान पैट कमिंस उन्हें बतौर ओपनिंग बल्लेबाज उतारना चाहेंगे। हालाँकि, कप्तान टॉस के समय ही अंतिम निर्णय का खुलासा करना पसंद करेंगे।

PBKS vs SRH probable playing-xi

PBKS probable playing-xi: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।

इम्पैक्ट प्लेयर : हर्षल पटेल । 

SRH probable playing -xi: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा/ मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),शाहबाज अहमद, नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर : जयदेव उनादकट। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)