Sports IPL 2024 Featured

CSK vs KKR highlights: धोनी की येलो आर्मी चेन्नई ने रोका केकेआर का विजयरथ, 'सर' जडेजा ने बनाया खास रिकॉर्ड

blog_image_6614edc5bdaa5

CSK vs KKR IPL 2024 highlights : चेपॉक के मैदान पर सोमवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024)  के 22वें मैच  में कोलकाता नाइड राइडर्स (केकेआर) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2024 में जीत की पटरी पर लौट आई है। केकेआर ने सीएसके को 138 रन का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 14 गेंद शेष रहते चेज कर लिया। ।

 चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विजयी चौका लगाकर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर का विजयरथ रोका। इससे पहले केकेआर ने लगातार तीन मैच जीते थे। मौजूदा सीजन में कोलकाता की ये पहली है। गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 67 रन की पारी खेली। 

SRH vs CSK Scorecard- सर जडेजा का चला जादू

इस मैच में सर जडेजा (Ravindra Jadeja) का जादू सिर चढ़कर बोला। जड्डू की घूमती गेंदों के सामने केकेआर के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. जडेजा ने एक ही ओवर में सुनील नरेन (20 गेंदों में 27) और अंगकृष रघुवंशी (18 गेंदों में 24) की पारी का अंत किया। सर जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में ने सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को उनके हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तुषार देशपांडे ने मैच की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और सुनील नरेन ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर पचास के पार पहुंचाया। नरेन और रघुवंशी की जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान रुतुराज ने गेंद रवींद्र जड़ेजा को सौंपी। जडेजा अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उनके भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे।

ये भी पढ़ेंः MI vs DC Highlights : मुंबई इंडियंस ने दर्ज की IPL 2024 की पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया

जडेजा ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी की पारी का अंत कर दिया। इसी ओवर में जडेजा ने एक बार फिर अपना जादू बिखेरा और खतरनाक हो रहे सुनील नरेन की पारी का अंत किया। नरेन 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा जड्डू ने वेंकटेश अय्यर को भी पवेलियन की राह दिखाई। चार ओवर के स्पेल में सीएसके के गेंदबाज ने महज 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके।

IPL 2024- Ravindra Jadeja के नाम हुई खास उपलब्धि

इसी के साथ ही सर जडेजा ने  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऐसी उपलब्धि अपने नाम की, जो 17 साल के इसके इतिहास में कोई और खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका है। दरअसल जडेजा आईपीएल में किसी फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की सूची में शामिल हो गए। 

सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जडेजा ने अपना 100वां कैच लिया।  जडेजा इस मुकाबले में दो शानदार कैच पकड़े। ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 100 कैच भी लिए हैं। 

रवींद्र जड़ेजा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 110 कैच पकड़े हैं। वहीं सुरेश रैना (109) दूसरे और कीरोन पोलार्ड (103) तीसरे नंबर पर हैं। इन तीनों के बाद रवींद्र जड़ेजा और रोहित शर्मा (100) हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)