Home छत्तीसगढ़ शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को रात में गश्त पर निकले...

शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को रात में गश्त पर निकले एसपी, पेट्रोलिंग करने के सख्त निर्देश

धमतरी: मुख्यमंत्री के कांफ्रेंस के बाद एसपी रात में घर छोड़कर निरीक्षण के लिए सड़क पर निकले। शहर में पुलिसिंग चुस्त-दुरुस्त करने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए। शहर में पेट्रोलिंग पार्टी को भी सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर पेट्रोलिंग करने सख्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश ने पिछले दिनों एसपी व कलेक्टरों की बैठक लेकर कहा कि एसपी रात में बाहर निकलें और जिले में पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार करें। इस बैठक के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने रविवार रात्रि को शहर में गश्त पर निकले। नाईट गश्त ब्रिफिंग प्वाइंट में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। वहीं रात्रि गश्त में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को मुस्तैदी एवं सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। शहर पेट्रोलिंग पार्टी को भी सतत् पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर पेट्रोलिंग करने के सख्त निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..शिमला में बढ़ा सियासी पारा, दो दिन की निजी यात्रा में राजधानी पहुंचीं सोनिया गांधी

अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी के निर्देशानुसार सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, आम स्थान, सुनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों सहित धारदार हथियार रखकर घूमने वालों के साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में चेकिंग कर ऐसे लोगों, स्थानों की लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध व्यक्ति पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

शराबियों पर कार्रवाई के निर्देश –

एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई करें। वहीं सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं, ताकि अपराध में कमी आ सके। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आपरेशन आरके मिश्रा, थाना प्रभारी अकलाडोंगरी निरीक्षक भुनेश्वर नाग, सायबर प्रभारी नरेश बंजारे सहित गश्त में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version