Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: दो शातिर चोर और दो कबाड़ी गिरफ्तार, पांच लाख की संपत्ति...

Chhattisgarh: दो शातिर चोर और दो कबाड़ी गिरफ्तार, पांच लाख की संपत्ति जब्त

two-clever-thieves-and-two-junk-dealers-arrested

Chhattisgarh: एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों में माल कर्मचारियों की जांच के क्रम में चक्रधरनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दो कबाड़ व्यापारियों के यहां दबिश दी। दबिश के दौरान चोरी की गई संपत्ति जिसमें स्पेयर पार्ट्स, कॉपर पाइप और चोरी में प्रयुक्त स्कूटी और कार शामिल है, कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये जब्त की गई है।

मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी

वहीं, चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए रेलवे स्टेशन पर ग्राहक तलाश रहे मोटरसाइकिल चोर को भी कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से केजीएच से चोरी की गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आज रविवार को प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में सभी थानों के साथ साइबर सेल की टीम पूर्व में हुई चोरियों में शामिल संदिग्धों पर नजर रख रही है और कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को टीआई चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव व उनकी टीम ने बोईरादादर स्थित स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन दुकान के कर्मचारियों के चोरी हुए सामान की तलाश करते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास में दबिश देकर आरोपी दुर्गेश देवांगन उर्फ ​​पिंटू 28 वर्ष, चंदन राय 23 वर्ष दोनों निवासी आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने एक बार 02-03 अक्टूबर की रात व एक बार 27-28 नवंबर की रात में चोरी की थी और स्पेयर पार्ट्स की चोरी की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी से चक्रधरनगर थाने के दो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

चोरी की मोटरसाइकिल को रेलवे स्टेशन में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। चक्रधरनगर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पहले तो पुलिस को खूब गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने दुकान के पीछे के शटर का ताला दो बार तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी दुर्गेश देवांगन उर्फ ​​पिंटू पिता रमेश देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़, चंदन राय पिता शोभा राय उम्र 23 वर्ष निवासी आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़, आशिक रब्बानी पिता स्व. निजामुद्दीन रंगरेज उम्र 42 वर्ष, निवास पता- इंदिरा नगर पता दानीपारा लाल टंकी के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़, शेख मुश्ताक अहमद पिता अब्दुल रजाक उम्र 24 वर्ष निवासी लड्डू ढाबा भूपेदवपुर थाना भूपेदवपुर जिला रायगढ़, स्थाई अजाक बस्ती (मानगो) थाना नंबर 02 गली जिला जमशेदपुर (झारखंड) जबकि मोहम्मद हुसैन खान (लड्डू कबाड़ी) फरार है।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: बस्तर ओलंपिक में शामिल हुए शाह, नक्सली पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख 55 हजार कीमत के एसी स्पेयर पार्ट्स और कॉपर पाइप जब्त किया है। 50 हजार की जुपिटर स्कूटी, 3 लाख की कार, कुल 5 लाख की वसूली प्रेस वार्ता में स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन दुकान के मालिक रजनीश सिंह ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताया और उनका आभार जताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version