सपा विधायक इरफान सोलंकी की कोर्ट में हुई पेशी, पत्नी ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

22

irfan-solanki

कानपुरः महाराजगंज जेल में बंद सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी सोमवार को एक बार फिर पेशी के लिए लाये गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम था। जेल में अपना बयान दर्ज करते हुए विधायक न्यायालय में पेश हुए। आगजनी के मामले में कोर्ट सुनवाई करेगा।

पुलिस टीम सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल से रविवार रात लगभग ढाई बजे लेकर कानपुर के लिए रवाना हुई। सोमवार सुबह दस बजे के आसपास कानपुर न्यायालय में पहुंचते ही विधायक ने कहा कि हम आदमी नहीं जानवर है, लघु शंका भी नहीं करने देते ये लोग। मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए इरफान न्यायालय में पेश हुए। इस दौरान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम था।

ये भी पढ़ें..व्हाट्सएप आईओएस, एंड्रॉइड पर ‘कम्युनिटी’ के लिए करेगा नए अपडेट जारी

मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुकी इरफान की पत्नी

विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में लिखा है कि लगभग चार सौ किलो मीटर दूर से इरफान पेशी पर आते हैं। इसकी वजह से उनकी रीढ़ में दर्द है। 20 किलो वजन भी कम हो गया है। यह मांग किया है कि इरफान को कानपुर जेल में शिफ्ट किया जाय, जिससे उनका उपचार कराया जा सके है। साथ ही परिजन और उनके अधिवक्ता से मिलाई कराने की भी मांग की है। आरोप है कि इरफान के साथ इस तरह का व्यवहार करके उत्पीड़न किया जा रहा है। नसीम ने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि उनके पति इरफान सोलंकी को आठ झूठे मुकदमों में फंसाया गया है। उन्हें साजिशन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए प्रशासन ने इरफान का कानपुर से महाराजगंज जेल ट्रांसफर किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)