Delhi: रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, दिल्ली पुलिस ने लोगों से की ये अपील

kisan-mahapanchayat

kisan-mahapanchayat

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज देश भर के हजारों किसान जुटेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में सोमवार को किसानों की महापंचायत (kisan-mahapanchayat) होनी है। दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में आज होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इस महापंचायत में 15,000 से अधिक किसानों के पहुंचने की संभावना है।

रामलीला मैदान के आसपास दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे रामलीला मैदान के आसपास खासकर दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक और जेएलएन मार्ग की सड़कों का इस्तेमाल न करें। आम लोगों को भी रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें..International Happiness Day 2023: ऐसे हुई अंतराष्ट्रीय खुशी दिवस की शुरुआत, जानें हैप्पीनेस इंडेक्स पर भारत का स्थान

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि रणजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंबा रोड से गुरु नानक चौक, मिंटो रोड से कमला बाजार और विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), कमला मार्केट से गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, आसफ ट्रैफिक बंद रहेगा। अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट से अली रोड की ओर जाने पर पाबंदी रहेगी।

kisan-mahapanchayat

इ रास्तों पर लागू है डायवर्जन?

  • दिल्ली गेट, जेएलएन रोड
  • महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिर्दार्ड चौक
  • चमन लाल मार्ग
  • भावभूति मार्ग
  • अजमेरी गेट रोड
  • मिंटो रोड
  • R/A कमला मार्केट से हमदर्द चौक

ये रास्ते रहेंगे बंद

  • अजमेरी गेट पर आसन अली की ओर जाने वाली रोड़
  • कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक
  • मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग तक
  • रंजीत सिंह फ्लाइओवर से बाराखंभा होते हुए गुरु नानक चौक तक

बता दें कि लोगों को इन इलाकों में जाना जरूरी हो तो मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी हो तो अधिक टाइम लेकर घर से निकले। इसके अलावा सड़क के किनारे पार्किंग करने से बचें और अपनी गाड़ी सही जगह पर ही पार्क करें जिससे जाम की स्थिति से बच सके।

क्या हैं किसानों की मांगें

दरअसल किसान (kisan-mahapanchayat) मांग कर रहे हैं कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सभी फसलों के लिए सी2 50 फीसदी फॉर्मूला अपनाकर एमएसपी पर खरीद की गारंटी वाला कानून लागू किया जाए। संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर गठित कमेटी को भंग कर संयुक्त किसान मोर्चा समेत सभी किसान संगठनों को प्रतिनिधित्व दिया जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)