Election Result Day: यूपी में इंडिया गठबंधन को फायदा, बसपा का सफाया

0
8
sp-congress-alliance-benefits-in-2024-elections-in-up

Election Result Day, लखनऊ: 18वीं लोकसभा के लिए हो रही मतगणना में लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। चुनाव मतगणना के शुरुआती रुझानों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का हाथी रेस में कहीं नजर नहीं आ रहा है। वहीं  INDIA गठबंधन बड़ी बढ़त लेता नजर आ रहा है।

शुरुआती रुझान में बड़ा उलटफेर

जबकि यूपी से केंद्र सरकार बनाने वाली भाजपा और एनडीए को भारी नुकसान होता दिख रहा है। केंद्र की राजनीति में यूपी को केंद्र बिंदु कहा जाता है। पिछले चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसी केंद्र बिंदु से 80 सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार केंद्र में बहुमत की सरकार बनाई थी। लेकिन इस बार 2024 के चुनाव में देश के राजनीतिक केंद्र बिंदु से भाजपा को मतगणना के शुरुआती तीन घंटों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है।

उम्मीदवारों के प्रति जनता का गुस्सा

भाजपा को 40 से 45 सीटों की बढ़त मिल रही है। रुझानों में समाजवादी पार्टी (सपा) 30 से ज्यादा सीटों पर बंपर बढ़त बनाए हुए है। वहीं इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पार्टी को पांच से ज्यादा सीटों पर संजीवनी मिलती दिख रही है। इस चुनाव में सबसे बड़ा नुकसान यह है कि बहुजन समाज पार्टी का राजनीतिक प्रभाव कम होता दिख रहा है और किसी भी सीट पर हाथी दहाड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। अगर शुरुआती तीन घंटों के रुझान नतीजों में बदल जाते हैं तो बसपा और मायावती की राजनीति पूरी तरह रसातल में पहुंच जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम ने मतगणना के शुरुआती रुझानों के बारे में बताया कि चुनाव जिस तरह पलटा है, उसके पीछे भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि उनके उम्मीदवारों के प्रति जनता का गुस्सा है।

यह भी पढे़ंः-UP Lok Sabha Election 2024: लखनऊ में 9वीं बार खिलेगा ‘कमल’ ! राजनाथ सिंह लगाएंगे हैट्रिक

पार्टी ने जनता के गुस्से को जानते हुए भी कई सीटों पर उम्मीदवार नहीं बदले, जिसका फायदा फिलहाल सपा और विपक्षी गठबंधन को मिलता दिख रहा है। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जीत के लिए नहीं बल्कि अपनी विरासत बचाने की भूमिका निभाई। इसलिए बसपा प्रदेश में किसी भी सीट पर अपना खाता खोलती नजर नहीं आ रही है। यह चुनाव मायावती की राजनीति का सफाया करने वाला साबित होगा। हालांकि, पूरी स्थिति 10 से 12 राउंड की मतगणना के बाद दोपहर 2-3 बजे तक स्पष्ट हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)