प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सपा उम्मीदवार के काफिले पर हमला, राजा भैया के समर्थक पर लगाया आरोप

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान लोग बड़े उत्साह के साथ अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर सोमवार को प्रतापगढ़ के पहाड़पुर के पास कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में श्री यादव बाल-बाल बच गए लेकिन हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव पर उनके गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में उस समय हमला हुआ, जब गुलशन यादव किसी बात पर कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते यह विवाह मारपीट में बदल गया। साके सरदार आदि ने गुलशन पर हमला कर दिया। बाद में उन्होंने हमले के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को भी जिम्मेदार ठहराया।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन में भारतीय बच्चों की हालत बेहद दयनीय, भूखे-प्यासे बच्चे बोले-अब...

हालांकि राजा भैया ने कथित हमले से कोई लेना-देना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा और चुनाव खराब क्यों करूंगा? यह सहानुभूति पाने के लिए किया गया है। गुलशन यादव 1993 से कुंडा विधानसभा सीट से जीत रहे राजा भैया पर जोरदार हमला बोल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)