लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha elections: लखनऊ में सपा और कांग्रेस में चल रही गुटबाजी !

blog_image_6620cb00a114a

Lok Sabha elections, लखनऊः लखनऊ लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) गठबंधन के कार्यकर्ता जमकर गुटबाजी कर रहे हैं। शाम को चौक इलाके में चाय की दुकान पर जुटने वाले कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच कोई तालमेल नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपनी पार्टी से उम्मीदवार न होने का मलाल भी है।

स्थानीय चेहरे से कार्यकर्ता खुश

पिछले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय चेहरे को उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। इस संबंध में सपा कार्यकर्ता नदीम ने कहा कि पिछली बार स्थानीय चेहरे की मांग थी तो पार्टी ने बाहर से पूनम सिन्हा को लाकर चुनाव लड़ाया था। इसलिए कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया। इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रहे प्रमोद कृष्णन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए।

उन्होंने बताया कि चौक क्षेत्र में सपा के समर्थक अधिक हैं। इस बार पार्टी ने स्थानीय चेहरे को उम्मीदवार बनाकर मजबूत काम किया है। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता अभी खुलकर प्रचार में नहीं उतरे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और प्रियंका (Rahul Gandhi and Priyanka) का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय चेहरा मिलने से सपा कार्यकर्ता खुश हैं और प्रचार में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ में कांग्रेस की दो महानगरीय इकाइयां हैं। इसमें लखनऊ द्वितीय के अध्यक्ष शहजाद आलम हैं। शहजाद के समर्थकों की मानें तो शहर में हमेशा से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच प्रतिस्पर्धा रही है। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। वह गठबंधन प्रत्याशी रविदास के प्रचार में व्यस्त हैं, फिर भी रविदास मेहरोत्रा उनसे मिलने नहीं आये हैं।

यह भी पढ़ेंः-वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े टैंकर में घुसी कार, 10 की मौत

उन्होंने बताया कि वह सुबह से ही हुसैनाबाद इलाके में गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे। गठबंधन के उम्मीदवार को करना यह चाहिए कि वह सभी कांग्रेस नेताओं से मिलें और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहें। कार्यकर्ता को जहां तैनात करना होता है, तैनात कर दिया जाता है।

-लखनऊ पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने एक बयान में कहा कि लखनऊ पूर्वी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद अब सपा प्रत्याशी की भी घोषणा नहीं की गयी है। सपा लखनऊ पूर्वी से भी चुनाव लड़ेगी। गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा उपचुनाव के लिए नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)