spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSonia Gandhi: सोनिया गांधी फिर हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Sonia Gandhi: सोनिया गांधी फिर हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। हालांकि प्रोटोकॉल के अनुसार वह आइसोलेशन में रहेंगी। पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, “आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।”

ये भी पढ़ें..ऑनर किलिंगः बहन को प्रेमी के साथ देख नाबालिग भाइयों ने दी खौफनाक सजा, फिर पहुंचे थाने

बता दें कि इससे पहले दो जून को भी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जहां उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। बुधवार को, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घोषणा की कि वह तीन महीने में दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुई हैं। इस बीच, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 15,815 नए मामले और 68 मौतें दर्ज की गईं।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि वह फिर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं और घर में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पृथक रख रही हैं। इससे पहले तीन जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया था कि सोनिया गांधी श्वास नली में फंगल संक्रमण से जूझ रही हैं। पहले हुए कोरोना के बाद उनकी नाक से खून आने की बात कही गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें