Sonia Gandhi 78th Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Greetings to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. I pray for her long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों की सच्ची चैंपियन, प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अत्यंत अनुग्रह, सम्मान और साहस की प्रतीक, सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
https://twitter.com/kharge/status/1865981996226204080
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।”
श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 9, 2024
Sonia Gandhi 78th Birthday : केसी वेणुगोपाल ने दी सोनिया गांधी को बधाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “हमारे समय की प्रतिष्ठित नेता, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की मेरी तरफ से शुभकामनाएं और हार्दिक सम्मान।” उन्होंने आगे कहा, “उनके द्वारा किए गए अपार बलिदानों के बावजूद, भारत के लिए उनका अद्वितीय योगदान दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सुशासन के वर्षों के दौरान उनके मार्गदर्शन ने भारत की स्वतंत्रता के बाद विकास की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा, “लगातार विरोधों का सामना करने के बावजूद उन्होंने अपनी सार्वजनिक सेवा में बहुत समझदारी और प्रतिबद्धता दिखाई है। उनका समर्थन और दृष्टिकोण हमारी पार्टी के लिए ताकत का बड़ा स्रोत बना हुआ है।”
ये भी पढ़ें: PM Modi आज पानीपत में LIC की ‘बीमा सखी योजना’ कीकरेंगे शुरुआत , सुरक्षा में साढ़े 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात
गौरतलब है कि, सोनिया गांधी 9 दिसंबर को 78 साल की हो गई हैं। वह पिछले तीन दशकों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।