Home अन्य क्राइम मां की चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, सीसीटीवी...

मां की चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद…

Murder.

गुरुग्रामः यहां एक कलयुगी बेटे ने हैवानियत की उस समय सारी हदें पार कर दी, जब उसने अपनी मां को बीच सड़क चाकूओं से गोद डाला। लोगों ने लहुलुहान मां को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सारी घटना आसपास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार यहां शिवपुरी इलाके में रहने वाले रणवीर कुमार भंडारी रेलवे से चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए हैं। वे स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त अपनी पत्नी वीणा के साथ रहते थे। मनीष भंडारी दो साल पहले तक टीसीएस कंपनी में इंजीनियर की नौकरी करता था। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई। नौकरी छूटने के कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। इसके अलावा उसकी पिछले चार साल से पत्नी श्वेता के साथ भी विवाद चल रहा है। इस वजह से उसकी पत्नी बेटे कुश के साथ सेक्टर-81 स्थित की एक सोसायटी में अलग रह रही है। उनका बेटा मनीष भंडारी अलग मकान में रहता था। उसकी मां वीणा रोज खाना लेकर बेटे के पास जाती थी। रोजाना की तरह गुरुवार की रात को भी मनीष की मां वीणा (66) मनीष को खाना देकर वापस घर लौट रही थी। इसी बीच मनीष स्कूटी पर सवार होकर मां के पास पहुंचा और कुछ बात करने लगा।

इसी दौरान वहां पर मनीष के पिता रणवीर कुमार भंडारी भी पहुंचे। उन्हें वीणा भंडारी ने घर जाने को कहा। वे घर आ गए। इसी बीच कलयुगी बेटे मनीष ने अपनी मां वीणा को सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद उस पर चाकूओं से वार कर दिया। गर्दन पर उसने कई वार किया। गंभीर रूप से घायल वीणा भंडारी सड़क पर ही अचेत हो गई। शोर-शराबा सुनकर रणवीर भंडारी भी मौके पर पहुंचे और लहुलुहान पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पताल से उन्हें नागरिक अस्पताल भेजा गया, वहां पर डॉक्टर्स ने वीणा भंडारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर फरार हुए मनीष भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version