ICC Women Rankings, नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग दो पायदान का फायदा हुआ है। इसी के साथ ही मंधाना आईसीसी रैंकिंग में चौथा स्थान पर पहुंच गई है। जबकि इंग्लैंड की नट शिवर ब्रंट,ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और , श्रीलंका की चामरी अथापथु शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं।
मंधाना को अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम
मंधाना को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना का शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनकी टीम को जीत दिलाई बल्कि उन्हें रैंकिंग की सीढ़ी पर भी पहुंचा दिया। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट पांचवें स्थान पर खिसक गईं। उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें अपनी पिछली रैंकिंग छोड़ने पर मजबूर कर दिया, जिससे मंधाना के आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया।
ये भी पढ़ें..Bangladesh क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, इस युवा खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान
बता दें कि सिर्फ बल्लेबाजों की ही रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों की रैंकिंग भी परिवर्तन हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की एलिस-मैरी मार्क्स ऑलराउंडरों की रैंकिंग में 34 स्थान ऊपर 75वें स्थान पर पहुंच गई। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ का 36वें नंबर पर पहुंचना और अलाना किंग का 19वें नंबर पर पहुंच गई है। गेंदबाजी विभाग में मारिजने कप्प का केवल इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन के बाद नंबर 2 पर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)