Rohit Sharma On Retirement : खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी में ऑस्डट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर रखा गया है, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि अब हिटमैन रिटायरमेंट के करीब हैं और वह इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रिटायरमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
सिडनी टेस्ट के दौरान बात करते हुए Rohit Sharma ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। वह फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यानी हिटमैन ने साफ कर दिया है कि वह अभी संन्यास नहीं होंगे। इसके अलावा रोहित ने अपनी वापसी की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा कि वह फॉर्म में वापस आ जाएंगे।
Rohit Sharma: रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के रोहित
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रोहित ने कहा, “हम यह सीरीज नहीं जीत सकते, लेकिन हमें उन्हें जीतने भी नहीं देना है। अरे भाई, मैं अभी कहीं नहीं जा रहा हूं।” इसके अलावा कप्तानी को लेकर रोहित ने कहा, “जब मैं कप्तानी करता हूं तो ये नहीं सोचता कि पांच महीने या छह महीने बाद क्या होने वाला है, ये सीरीज अभी हमारे दिमाग में थी।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS: ऋषभ पंत ने किया बड़ा कारनामा, लेकिन महारिकॉर्ड बनाने से चूके
ये रिटायरमेंट का फैसला नहीं है। मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। पांच-छह महीने बाद परिस्थितियां बदल जाती हैं, हर मिनट बदलती हैं। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अगर आज बल्ला मेरा साथ नहीं दे रहा है तो भविष्य में भी नहीं देगा। लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बाहर बैठे लोग ये तय नहीं करेंगे कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने चाहिए।
सिडनी टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद लगाए जा रहे थे कयास
बता दें कि सिडनी टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद जो भी रिपोर्ट्स सामने आईं, उनमें कहा गया कि रोहित (Rohit Sharma) को चयनकर्ताओं ने बता दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि रोहित ने उससे बिल्कुल उलट बयान दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद क्या होता है।