नई दिल्लीः केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर कहा कि ये किस तरह की मोहब्बत है, जो देश से नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक सियासत से है। गुरुवार को प्रेसवार्ता में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछा कि जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें सिखों की हत्या शामिल है? जब ” मोहब्बत ” की बात करते हैं, तो क्या इसमें राजस्थान में महिलाओं का अपहरण शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें हिंदू जीवन शैली की निंदा करना शामिल है?
जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसका मतलब उन लोगों के साथ साझेदारी करना है जो भारत को एक ठहराव में लाना चाहते हैं? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या वह ‘प्रेम’ आपको अपने लोकतंत्र के विरुद्ध जाने के लिए विवश करता है। ये कैसा प्यार है, जो देश से नहीं, अपनी राजनीतिक राजनीति से है?
स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपने मंत्रालय के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की हर आंगनवाड़ी को स्मार्ट फोन से जोड़ा और अब तक 11 लाख स्मार्ट फोन बांटे जा चुके हैं. इसके साथ ही 12 लाख विकास निगरानी यंत्र बांटे जा चुके हैं। हमने पोषण ट्रैकर नामक एक प्रणाली स्थापित की, जिसके कारण 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)