गैंगस्टर Sanjeev Jeeva का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, मैग्नम अल्फा रिवॉल्वर से हुई थी हत्या

sanjeev-jeeva-last-rites

sanjeev-jeeva-last-rites

Gangster Sanjeev Jeeva: लखनऊः राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव जीवा उर्फ माहेश्वरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को उसका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में पत्नी पायल माहेश्वरी को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। बेटे ने संजीव के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इधर, पति की हत्या के बाद अब पायल और परिवार के लोगों की सुरक्षा की मांग की है। पायल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए खुद की जान को भी खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। पायल की याचिका पर कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाने वाला मुजफ्फरनगर के शाहपुर आदमपुर निवासी संजीव जीवा उर्फ माहेश्वरी हत्या व एससी, एसटी के एक मामले में बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर लाया गया था। जहां वकील के भेष में आए हमलावर ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीकांड में एक बच्ची लक्ष्मी और पुलिसकर्मी घायल हुए है। जिनका उपचार केजीएमयू में चल रहा है। गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचकर बच्ची का हालचाल लिया। उन्होंने चिकित्सकों को घटना में घायलों का बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

इधर संजीव जीवा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। संजीव के शरीर पर 06 गोलियों के निशान पाए गए हैं। छह उसकी छाती और दो उसके हाथों पर लगने के बाद गोली आर-पार हो गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केजीएमयू ने बताया कि गैंगस्टर संजीव जीवा को मृत अवस्था में बलरामपुर अस्पताल लाया गया था। यह आशंका जताई जा रही है कि संजीव के शरीर से पार हुई गोलियां ही सिपाही और डेढ़ साल की बच्ची को लगी थी।

ये भी पढ़ें..UP में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं, कोर्ट में…

पांच से छह लाख रुपए की है रिवाल्वर

कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी संजीव जीवा उर्फ माहेश्वरी को गोली मारने वाले वकीलों ने पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को हमलावर के पास से जो रिवाल्वर बरामद हुई है वो चेक रिपब्लिक मेड मैग्नम अल्फा .357 बोर रिवॉल्वर है। इस रिवॉल्वर की कीमत 5 से 6 लाख रुपए है। पंजाब और हरियाणा में यह रिवॉल्वर ज्यादा मिलती है। भारत में ये रिवॉल्वर और कारतूस प्रतिबंधित नहीं है।

बहू को न फंसाए सरकार

बेटे संजीव जीवा की हत्या के बाद उसकी मां कुंती का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ। अपराधियों को सजा देने के न्यायालय बनाये गये हैं। पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते बेटे की हत्या हुई है। अगर ऐसा ही होता रहा तो आने वाले समय में हर कोई एक-दूसरे को मारता हुआ ही दिखेगा। उन्होंने सरकार से अपील की है कि संजीव जीवा की पत्नी पायल और उसके बच्चों को किसी भी मामले न फंसाया जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)