Home प्रदेश त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश की SIT करेगी जांच, डिप्टी सीएम ने...

त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश की SIT करेगी जांच, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

deputy-CM-devendra-fadanavis

मुंबईः उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर में जबरन प्रवेश की जांच एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जाएगी। एसआईटी पिछले साल भी त्र्यंबकेश्वर युवकों के जबरदस्ती मंदिर में प्रवेश की पड़ताल करेगी। डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि इस समय मंदिर के आस-पास स्थिति नियंत्रण में है।

सोमवार को कुछ लोगों ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की, लेकिन मंदिर प्रशासन ने उन्हें रोक दिया, जिससे मंदिर के आसपास तनाव फैल गया। जिसके बाद मंदिर प्रशासन व पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिससे तनाव शांत हो सका।

ब्राह्मण महासंघ ने की कार्रवाई की मांग –

ब्राह्मण महासंघ ने मामले की गहन जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर ब्राह्मण महासंघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। ब्राह्मण समुदाय की इस मांग के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं. यह जांच महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में की जाएगी। अब एसआईटी पिछले साल हुई इसी तरह की जबरन एंट्री की भी जांच करेगी।

ये भी पढ़ें..राकांपा नेता जयंत पाटिल को ED का नोटिस, ‘IL & FS’ मामले में होगी…

क्या है पूरा मामला –

नासिक के प्राचीन त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कुछ मुस्लिम युवाओं के जबरन प्रवेश करने की कोशिश की थी। इस घटना का वीडियो दो दिन पहले वायरल हो गया था, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए मामले की एसआईटी जांच कराने का फैसला लिया है। डिप्टी सीएम ने एडीजी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी के गठन करने का निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version