Home दुनिया चार मंजिला हॉस्टल में लगी भीषण आग, 10 लोग जिंदा जले, PM...

चार मंजिला हॉस्टल में लगी भीषण आग, 10 लोग जिंदा जले, PM ने जताया दुख

fire

वेलिंग्टनः न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन स्थित एक चार मंजिला छात्रावास में भीषण आग (new zealand fire) लग गई। इस अग्निकांड में करीब 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि 52 अभी फंसे हुए है। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि मरने वालों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।

वेलिंग्टन फायर ऐंड इमरजेंसी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर निक पायट ने कहा कि छात्रावास में 52 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। हालांकि आग (new zealand fire) लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। पायट ने कहा कि मैं दुख के साथ कह सकता हूं कि यह बहुत बड़ी घटना होगी। इस समय हम इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हैं और वहां फंसे लोगों को बचाने में जुटे हैं। आग की लपटों से घिरा वेलिंग्टन स्थित लोफर्स छात्रावास में कुल 92 कमरे हैं। लोफर्स हॉस्टल लोगों के ठहरनेके लिए एक सस्ती जगह है।

ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: सिरमौर जिले में बड़ा हादसा, कार खाई में गिरने से दंपती समेत चार की मौत

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हिपकिंस ने कहा कि इस समय पुलिस के लिए इमारत में प्रवेश करना सुरक्षित नहीं था और अधिकारियों को मरने वालों की संख्या की पुष्टि करने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी त्रासदी है। यह एक भयानक स्थिति है। क्या हुआ और क्यों हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी। बताया गया कि बिल्डिंग में अग्निशमन यंत्र नहीं था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version