Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशभाई दूजः बहनों ने तोड़ी सारी बंदिशें, जेल में बंद भाईयों को...

भाई दूजः बहनों ने तोड़ी सारी बंदिशें, जेल में बंद भाईयों को किया टीका, लंबी उम्र की दुआ

मथुराः यूपी के मथुरा जिला कारागार में बंदी भाईयों से मिलने पहुंची बहनों ने भाई दूज पर टीका कर उनकी दीर्घायु की ईश्वर से कामना की। जिला कारागार में करीब 800 बंदियों से 2400 बहनें शनिवार को मिलने पहुंंची, लेकिन जेल प्रशासन ने टीका करने की अनुमति प्रदान की लेकिन मुंह मीठा करने की इजाजत नहीं दी। भैयादूज के चलते शासन ने शनिवार को जेल में बंद भाइयों से बहनों की मुलाकात के निर्देश प्रदान किए। जिसके बाद जेल प्रशासन ने जेल में बंद भाइयों से उनकी बहनों से मुलाकात के लिए सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक का समय दिया। करीब 800 बंदियों से उनकी 2400 बहनें मिलने पहुंची। उनके द्वारा बंदियों को तिलक किया गया।

ये भी पढ़ें..भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगा मंथन

डिप्टी जेलर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जेल में सभी प्रबंध किए गए। भले ही भाइयों को इस बात की खुशी रही कि वह अपने बहनों से मुलाकात कर सके, लेकिन कोई भी बंदी अपनी बहन द्वारा लाई गई मिठाई से मुंह मीठा नहीं कर सके। इसका कारण बहनों को जेल में सिर्फ गोला और रोली चावल ही ले जाने की इजाजत थी। जिसके चलते कोई भी बहन जेल में भाइयों के लिए मिठाई नहीं ले जा सकी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें