KK Death: सिंगर की मौत की खबर पर टूट गए सलमान खान, twitter पर लिखी ये पोस्ट

0
82

मुंबई: सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ (singer KK) के असमय निधन से हर कोई सदमे में हैं। बॉलीवुड स्टार्स केके के अचानक इस दुनिया से चले जाने से बेहद गमगीन हैं और उन्हें नम आँखों के साथ श्रद्धांजलि भेंट कर रहे हैं। एक्टर सलमान खान ने भी केके को बड़े भावुक अंदाज में श्रद्धाजंलि दी है।

ये भी पढ़ें..वरुण धवन के चैलेंज पर जाह्नवी ने सुपर मार्केट में किया डांस, देखें वीडियो

सलमान खान ने केके (singer KK) के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने पर गहरा शोक जताया है। सलमान खान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स ने अपने ऑफिशिलय ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “वह रुहानी आवाज, जिसने हमें प्यार दिया, अब इस दुनिया का अलविदा कह चुकी है।” साथ ही उन्होंने केके की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह माइक हाथ में थामे हुए गाना गाते नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि केके (singer KK) ने सलमान के लिए कई फिल्मों में अपनी मधुर आवाज दी थी, जिनमें फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने तड़प-तड़प के इस दिल से….ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)