Singapore Airlines Flight : हवाई जहाज में यात्रा करना एक रोमांचक और खूबसूरत अनुभव होता है, वहीं बीते मंगलवार को सिंगापुर जा रहे विमान ( Singapore Airlines Flight) में ऐसी घटना घटी जिसने सबको दहशत में डाल दिया ये घटना यात्रियों के लिए जिंदगी भर न भूलने वाली घटना बन गई। दरअसल, फ्लाइट में अचानक आए टर्बुलेंस ने पूरे विमान में उथल-पुथल मचा दी। ये मंजर बेहद खतरनाक था और इस दौरान ब्रिटिश के 73 वर्षिय नागरिक ने जान गवां दी। जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद बैंकॉक में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
विमान के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें पूरा केबिन टूटा फूटा दिखाई दे रहा है। फ्लाइट में कई यात्री भी गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं लैंडिंग के बाद सवार यात्रियों ने भयंकर टर्बुलेंस के दौरान गुजारे गए डरावने पलों को बयां किया। ब्रिटिश के एक नागरिक एंड्रयू डेविस ने जानकारी देते हुए बताया कि, धमाके के बाद लोग भयानक रुप से चीख रहे थे और मैं भी काफी सहमा हुआ था। वहीं 28 साल के एक छात्र ने बताया कि, हम जब तक खुद को तैयार करते अचानक तेज का झटका आया। चूंकि सीट बेल्ट पहनने का कोई संकेत नहीं था, ऐसे में सीट पर बैठे हुए लोग अचानक विमान की छत से जा टकराए।’ कुछ लोगों के सिर बैगेज केबिन से इतने तेज टकराए कि वे टूट गए। बैगेज केबिन का सामान भी नीचे गिरने लगा।
यात्रियों को लगा आ गया आखिरी वक्त
टर्बुलेंस के आने के पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी, इसलिए लोग केबिन में टहल रहे थे। अचानक टर्बुलेंस आया तो लोग अचानक विमान के अंदर कलाबाजियां खाते हुए फर्श पर गिरे। प्लेन के अंदर बैठे यात्रियों को जब लगा कि, अब उनका आखिरी वक्त आ गया है तो उन्होंने अपने परिवारजनों को मैसेज डाल दिया। वाकई ये मंजर बेहर खतरनाक था इस बड़े हादसे में ब्रिटिश के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अन्य यात्री बेहोश होकर फ्लोर पर गिर गये तो कुछ टकराने की वजह से गंभीर रुप से घायल हो गये।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले आफगानिस्तान ने ड्वेन ब्रावो सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
क्या होता है टर्बुलेंस?
आम तौर पर टर्बुलेंस तब होता है जब विमान बादलों के बीच से उड़ान भरता है। टर्बुलेंस एक तरह से हवाई सफर के बीच प्लेन्स के लिए काफी खतरनाक माना जाता है। ये हवा के फ्लो (बहाव) में आने वाले बदलाव की वजह से होता है, टर्बुलेंस की वजह से विमान को तेज धक्का या झटका लगता है जिसकी वजह से विमान तेजी से ऊपर-नीचे होने लगता है। ऐसे में अंजर बैठे यात्रियों को जान का खतरा रहता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)