Home बंगाल अमित शाह बोले, बंगाल में बीजेपी को 30 सीटें मिलीं तो होगी...

अमित शाह बोले, बंगाल में बीजेपी को 30 सीटें मिलीं तो होगी ममता सरकार की विदाई

amit-shah-said-if-bjp-gets-30-seats-in-bengal-then-mamata-government-will-bid-farewell

Kolkata : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी को 30 सीटें मिलती हैं तो ममता सरकार का जाना तय है।

विपक्ष पर बोला हमला

कांथी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत सभी विपक्षी दलों को घेरा। उन्होंने ममता बनर्जी पर राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को रोकने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें-सपा के लड़के अब गलती करके दिखाएं, योगी सरकार ऐसा हाल करेगी जो कभी…PM Modi का तीखा तंज

उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा ने लोकतंत्र को लगभग खत्म कर दिया है। यहां पंचायत चुनाव हुए थे, जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस बार आप डरें नहीं, क्योंकि पांच चरण के चुनाव में ममता के गुंडे किसी का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पांच चरण का मतदान समाप्त हो गया है।

इंडी गठबंधन का हो गया सफाया

इन पांच चरणों के चुनाव में मोदी जी ने 310 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। ममता दीदी के इंडी गठबंधन का सफाया हो गया है। इस बार बंगाल में भी 30 सीटें नरेंद्र मोदी को मिलने वाली हैं। बंगाल में भाजपा को 30 सीटें मिलते ही तृणमूल बिखर जाएगी और ममता दीदी की सरकार की विदाई हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version