T20 World Cup 2024, New Delhi : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को आगामी टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया । ये कैरेबियाई ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुका है। अब अफगानिस्तान ने उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में बड़ी जिम्मेदारी दी है ।
10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे ब्रावो
एसीबी ने कहा कि ब्रावो कैरेबियाई दौरे से पहले तैयारी शिविर के दौरान टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं । अफगानिस्तान (Afghanistan) पहले ही सेंट किट्स और नेविस पहुंच चुका है और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की तैयारियों के हिस्से के रूप में 10-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की उम्मीद है, जिसकी देखरेख ब्रावो सहित कोचिंग स्टाफ द्वारा की जाएगी ।
Meet our new Fast Bowling Consultant, the Champion, @DJBravo47! 🤩🚨
Read more 👉: https://t.co/cYjC1WsFxZ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) May 21, 2024
ये भी पढ़ेंः- KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: फाइनल में पहुंची केकेआर, हैदराबाद को 8 विकेट से चटाई धूल
ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय करियर
ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 295 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 6423 रन बनाए और 363 विकेट लिए। उनके नाम पर 100 प्रथम श्रेणी, 227 लिस्ट ए और 573 टी20 कैप भी हैं। ब्रावो वर्तमान में टी20 क्रिकेट में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम इस प्रारूप में 625 विकेट हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में करीब 7000 रन भी बनाए हैं। शानदार खेल करियर के अलावा, ब्रावो के पास कोचिंग विशेषज्ञता भी है। वह वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच हैं ।
T20 World Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम
राशिद खान ( कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इश्हाक (विकेटकीपर), इब्राहीम जादरान, गुलबदीन नाइब, करीम जन्नत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई,राशिद खान, नवीन उल हक, नूर अहमद, फजल हक फारुकी, फरीद अहमद मलिक, नांग्याल खरौती, मुजीबुर्रहमान।