श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी के देशव्यापी “मौन सत्याग्रह” (silent satyagraha) कार्यक्रम के तहत एक मौन विरोध प्रदर्शन किया। गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा 2019 मानहानि मामले में राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद पार्टी ने मौन सत्याग्रह का रास्ता अपनाया है। जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
दिन भर किया मौन सत्याग्रह
जेकेपीसीसी प्रमुख विकार रसूल वानी के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, मूला राम, कांता भान, बलवान सिंह, योगेश साहनी, रविंद्र शर्मा और बड़ी संख्या में अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिन भर के सत्याग्रह (silent satyagraha) में भाग लिया। इस मौके पर ”राहुल गांधी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं, डरो मत” आदि नारों के प्लेकार्ड लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टियां बांधी और गांधी प्रतिमा के निकट एक दिन का मौन धरना दिया। बाद में विकार रसूल वानी भी श्रीनगर में मौन धरने में शामिल होने के लिए श्रीनगर रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, राहुल को बताया ‘सत्य के राह के निडर सिपाही’
धरना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए जेकेपीसीसी प्रमुख विकार रसूल वानी ने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी के प्रति पूर्ण समर्थन और एकजुटता व्यक्त करते हैं जो देश के आम आदमी के हित और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की प्रतिशोध की राजनीति, अमीर समर्थक, गरीब विरोधी और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश भीषण महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है लेकिन मोदी सरकार असहमति की हर आवाज को कुचलने के साथ-साथ विभाजनकारी और चुनावों के लिए ध्रुवीकरण की नीतियों में व्यस्त है।
राहुल गांधी देश के हित के लिए लड़ रहे- कांग्रेस
जैसा कि भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक व हिमाचल चुनाव नतीजों से स्पष्ट है, देश की जनता तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है। लोकसभा में अडानी का मुद्दा उठाने और मोदी सरकार पर सवाल उठाने पर राहुल गांधी को निशाना बनाया गया। हमारी लड़ाई महात्मा गांधी जी के रास्ते पर शांतिपूर्वक जारी रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा कि राहुल गांधी देश के गरीबों, बेरोजगारों और आम आदमी के हित के लिए लड़ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)