Home राजनीति कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, राहुल को बताया ‘सत्य के राह के...

कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, राहुल को बताया ‘सत्य के राह के निडर सिपाही’

 

रायपुरः राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने और राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस (Congress) गांधी मैदान में आंखों पर पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, एआईसीसी के संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्री, विधायक, अधिकारी समेत हजारों कांग्रेसी इस सत्याग्रह में शामिल हुए।

सत्य के पथ के निर्भीक पथिक

कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राहुल गांधी सच के साथ खड़े रहे। राहुल गांधी सत्य के पथ के निर्भीक पथिक हैं और वह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे। ऐसे खुलासों से मोदी सरकार बौखला गई है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा हो रहा है। कांग्रेस पार्टी को भरोसा है कि अंतत: न्यायपालिका सच्चाई का साथ देगी। अहंकारी सत्ता को अंततः करारा जवाब मिलेगा। राहुल गांधी हमेशा सच्चाई के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। सच तो यह है कि मोदी सरकार की देखरेख में ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल “भाई”, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े जनता का पैसा लेकर संदिग्ध तरीके से विदेश पहुंच गए। भाजपा ने उन्हें तो छुड़ा लिया, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत झूठ की चाल चलकर राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा कर संसद से निलंबित करवा दिया। भ्रष्टाचार पर मोदी जी की दोहरी नीति को अब देश गहराई से जान चुका है। कांग्रेस का कोई भी नेता, हमारा कोई भी कार्यकर्ता इस राजनीतिक षडयंत्र से डरने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-Assam: 7 जिलों में बाढ़ का कहर,133 गांवों के 58 हजार से अधिक लोग…

मौन सत्याग्रह मप्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री डॉ. प्रेमसिंह टेकाम, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, सांसद ज्योत्सना महंत, फूलोदावी नेताम, प्रभारी महासचिव रवि घोष सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version