Featured राजनीति

सिद्धारमैया आज संभालेंगे कर्नाटक की कमान, डीके शिवकुमार भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

dkshivkumar-siddharamaiya बेंगलुरुः कर्नाटक में आज कांग्रेस की नई सरकार का गठन होने जा रहा है। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया आज (शनिवार) को एकबार फिर मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है।

शपथ ग्रहण समारोह में ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे होगा। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी,राहुल गांधी, कांग्रेसशासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और कई अन्य नेताओं को शामिल होने की उम्मीद है। खड़गे ने समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार को शिरकत करेंगे। ये भी पढ़ें..हिरोशिमा में PM मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, दुनिया को दिया शांति का संदेश karnataka-dk-shivkumar

कांग्रेस की प्रचंड जीत

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। जबकि चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। कांग्रेस ने प्रचंड़ जीत हालिस करते हुए 135, भाजपा ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चुनने के लिए लंबा मंथन किया। जिसके बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को डिप्टी घोषित किया गया। हालांकि, पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि राज्य में कांग्रेस तीन डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है, लेकिन अब डीके शिवकुमार ही केवल एक डिप्टी सीएम होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)