
लखनऊः नोएडा में एक महिला से गाली-गलौच करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मेरठ के कंकरखेड़ा की श्रद्धापुरी के पास गिरफ्तार किया गया। त्यागी के साथ उसके भागने में मदद करने वाले 3 और लोग भी गिरफ्तार किया हैं। वहीं पिछले चार दिन से पुलिस की 18 टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने त्यागी पर 25 हजार इनाम भी घोषित कर रखा था।
ये भी पढ़ें..Birthday Special: ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ महेश बाबू, नम्रता को देखते ही हार बैठे थे दिल, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी
बता दें कि त्यागी के खिलाफ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था और वो तब से फरार था। महिला ने त्यागी के सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिससे वह भड़क उठा और जमकर हंगामा किया था। इससे पहले नोएडा पुलिस ने कहा था कि त्यागी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकि एक दिन पहले पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की चौथी गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की एक और फॉर्च्यूनर कार को अपने कब्जे में लिया है। इस कार के ऊपर सचिवालय का पास और विधायक का स्टीकर लगा हुआ है।
बता दें कि श्रीकांत त्यागी वाला प्रदेश में गर्माया हुआ है और विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा रहे हैं। इस मामले में सीएम योगी ने भी राज्य के गृह विभाग से रिपोर्ट भी मांगी थी। सीएम योगी ने गृह विभाग को श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। वहीं नोएडा में श्रीकांत त्यागी की दुकानों में नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर भी चल सकता है। फिलहाल चार दिन बाद आखिरकार श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार करने में नोएडा पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है।
इससे पहले इस मामले को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की रिपोर्ट अगले 24 घंटे के भीतर शासन के समक्ष प्रस्तुत की जाए। जानकारों की मानें तो श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने वाले अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट एडीशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश कुमार अवस्थी से मांगी है। जिसके बाद श्री अवस्थी ने नोएडा पुलिस और प्रशासन से इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है। अगले 24 घंटे के भीतर नोएडा पुलिस और प्रशासन को उसकी सुरक्षा को लेकर पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजनी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)