Featured फोटो मनोरंजन

Birthday Special: ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ महेश बाबू, नम्रता को देखते ही हार बैठे थे दिल, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

Mahesh-Babu-Namrata-Shirodk

मुंबईः साउथ फिल्मों के सुपरस्टार व प्रिंस ऑफ टॉलीवुड के नाम से मशहूर महेश बाबू आज यानी 9 अगस्त को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले महेश बाबू का जन्म 1975 में चेन्नई में हुआ था। उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग के प्रशिक्षण के लिए महेश बाबू निर्देशक एल सत्यानंद से मिले और तीन-चार महीने तक इनकी ट्रेनिंग चली। महेश ने सिर्फ चार साल की उम्र में से ही अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था। 1979 में आई फिल्म नीदा में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। 8 फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम करने बाद उन्होंने 1999 में लीड एक्टर के तौर पर फिल्म राजाकुमारूडू से शुरुआत की।

ये भी पढ़ें..चाहत ने उर्फी के ड्रेसिंग सेंस पर उठाये सवाल, जवाब में एक्ट्रेस बोलीं-आंटियों को क्या..

फिल्म वामसी के दौरान हुई पहली मुलाकात

दिलचस्प बात यह है कि इन्हें तेलुगू पढ़नी और लिखनी नहीं आती। वह अपने डायलॉग्स को रटकर याद करते हैं और फिर बोलते हैं। अपनी एक्टिंग के लिए यह आठ नंदी अवॉर्ड, पांच फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, चार साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, तीन सिनेमा अवॉर्ड और एक आईफा उत्सव अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अपने करियर में तमाम ब्लॉक बस्टर फिल्में देने वाले महेश बाबू की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है।

2000 में फिल्म वामसी के सेट पर उनकी मुलाकात नम्रता शिरोडकर से हुई और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। लेकिन नम्रता को पाना इतना आसान नहीं था, उन्हें पाने के लिए महेश बाबू को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी फिलिंग्स जाहिर नहीं की। यहां तक कि घरवालों को भी इनकी लव स्टोरी के बारे में नहीं पता था। फिल्म की शूटिंग जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे ही उनकी स्टोरी आगे बढ़ती गई और शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।

पांच साल डेट करने के बाद की शादी

महेश बाबू ने नम्रता को पांच साल तक डेट करने के बाद एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने अपने प्यार भरे इस रिश्ते को नाम देते हुए 10 फरवरी 2005 को सात फेरे लिए और पति-पत्नी बन गए। नम्रता ने पहले ही तय किया था कि वो शादी के बाद फिल्मी करियर को अलविदा कह देंगी और वो उन्होंने किया भी। बता दें कि नम्रता 1993 में मिस इंडिया रह चुकी है और उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया। नम्रता ने आखिरी बार फिल्म इंसाफ द जस्टिस में नजर आई थी। उन्होंने सलमान खान के साथ 1998 में फिल्म जब प्यार से होता है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

अपने फिल्मी करियर को अलविदा कहने के बाद नम्रता ने अपने पारिवारिक जीवन को पूरी तरह से एंजॉय किया। शादी के एक साल बाद ही कपल के घर बेटे गौतम का जन्म हुआ और बेटे के बाद साल 2012 में दोनों बेटी के माता-पिता बने। महेश बाबू और शिल्पा शिरोडकर की बेटी का नाम सितारा है। दोनों में आज भी उतना ही प्यार है, जितना पहले हुआ करता था।

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू अब अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। पूरी फैमिली हैदराबाद में आलीशान बंगले में रहती है। महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पोटाराम, युवराजू, मुरारी, बॉबी, नानी, अर्जुन, पोकिरी, स्पाइडर, बिजनेसमैन, आगदु, महार्षि जैसी फिल्मों में काम किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)